इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। वहीं भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP की जरूरत होगी। भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y अमेरिका से ₹28 लाख महंगी । मॉडल Y के दो वैरिएंट, फुल चार्ज पर 500km और 622km की रेंज, कीमत ₹60 लाख से शुरू
