भारतीय मौसम विभाग ने 18 से 24 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मॉनसून इस समय पूरी तरह सक्रिय है, और इसी के चलते कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
किन राज्यों पर रहेगा ज्यादा असर?
राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ी और मैदानी दोनों ही इलाकों में इस दौरान मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
बाढ़ का खतरा और विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। विशेष रूप से, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 24 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए 20 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सतर्क रहें और मौसम संबंधी अपडेट्स पर ध्यान दें।