देश भर में मानसूनी बारिश का कहर: उत्तराखंड और केरल में रेड अलर्ट
देश भर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड और केरल के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जो भारी बारिश का संकेत है। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश और जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 109 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण राजस्थान के अजमेर, पुष्कर, बूंदी और सवाई माधोपुर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में जलभराव और आवागमन में बाधा देखी जा रही है।
दिल्ली-NCR, यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि आज दिल्ली-NCR में लोगों को कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के लिए अलर्ट
उत्तराखंड में स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, गढ़वाल इलाके के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ पिथौरागढ़ में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।