भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाते हुए आंध्र प्रदेश के कुरनूल में नेशनल ओपन एरिया टेस्टिंग रेंज में ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल ULPGM-V3 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह ULPGM-V2 का एक उन्नत संस्करण है।
ULPGM-V3 की खासियतें
यह स्मार्ट मिसाइल ड्रोन से छोड़ी जाती है और दिन-रात, किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से निशाना बना सकती है। इसकी एक खास बात यह है कि एक बार लॉन्च करने के बाद भी इसके टारगेट को बदला जा सकता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साझा किया वीडियो
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस मिसाइल टेस्टिंग का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए, DRDO ने UAV (ड्रोन) से प्रक्षेपित सटीक निर्देशित मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है। यह सफलता साबित करती है कि भारतीय उद्योग अब महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों को अपनाने और उनका उत्पादन करने के लिए तैयार है।”