उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने LoC के पास आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सुरक्षाबलों की यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले, किश्तवाड़ में 10 अगस्त को आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जहाँ अब भी सर्चिंग जारी है। कुलगाम में 1 अगस्त से चल रहे ऑपरेशन में दो जवान शहीद हुए हैं और दो आतंकी मारे गए हैं।