संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – में ‘वोटर वेरिफिकेशन’ और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर मंगलवार को भी खूब शोर-शराबा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही सिर्फ 5 मिनट ही चल सकी, जिसके बाद इसे दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। उधर, लोकसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। सदन के बाहर प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर राज्य में यूरिया की कमी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
