प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की ज़रूरत पर बल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सीमा विवाद का समाधान निष्पक्ष और दोनों पक्षों को स्वीकार्य तरीके से करना चाहता है। इस बैठक को दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मुलाकात के बाद, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि पिछले साल राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात के बाद से दोनों देशों के संबंधों में प्रगति हुई है। उन्होंने तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी से फिर मिलने की उम्मीद भी जताई।