भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना को और ताकतवर बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ₹62 हजार करोड़ खर्च करके 97 LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदने की मंजूरी दी है। इससे HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को इन विमानों को बनाने का काम मिलेगा, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश में ही चीजें बनें।
यह HAL के लिए इस तरह के विमानों का दूसरा ऑर्डर है, क्योंकि पहले भी उन्हें 83 विमान बनाने का काम मिल चुका है। LCA मार्क 1A हमारे तेजस विमान का ही एक नया और बेहतर रूप है। इसमें जो तकनीक लगी है, उसका 65% से ज़्यादा हिस्सा भारत में ही बना है।