रिलीज से पहले ही ‘Bell Bottom’ को बड़ा झटका, 100Cr भी नहीं कमा पाएगी अक्षय की फिल्‍म!

रिलीज से पहले ही ‘Bell Bottom’ को बड़ा झटका, 100Cr भी नहीं कमा पाएगी अक्षय की फिल्‍म!

अक्षय कुमर की फिल्‍म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो रहा है। फिल्‍म 19 अगस्‍त को रिलीज हो रही है। लेकिन महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर जो नई गाइडलाइन जारी की है, उससे  कुमर  और फिल्‍म के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्‍ट्र सरकार ने सोमवार को जारी नई गाइडलाइन में साफ कर दिया है कि वह अभी थ‍िएटर्स खोलने के मूड में बिल्‍कुल नहीं हैं। जबकि इससे पहले महाराष्‍ट्र में 50 फीसदी सीट कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को खोलने पर बात हुई थी। महाराष्‍ट्र सरकार के फैसले को देखते हुए ही ‘बेल बॉटम’ को थ‍िएटर्स में रिलीज करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब लगता है कि इस फिल्‍म से अक्षय कुमार, डायरेक्‍टर रंजीत तिवारी और प्रड्यूसर्स पूजा फिल्‍म्‍स को करोड़ों का नुकसान उठाना होगा।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में ही देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लग गया था। हालांकि, अगस्‍त से दिल्ली सरकार सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसी हिंदी पट्टी में सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है। यहां यह बात समझनी होगी कि हिंदी फिल्‍मों के बॉक्‍स ऑफिस कमाई की लगभग 60 फीसदी हिस्‍सेदारी यूपी, बिहार, दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र के सिनेमाघरों से होती है। यूपी और बिहार में सिनेमाघर अभी बंद हैं। जबकि महाराष्ट्र सरकार ने पहले 25 जिलों में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी थी। यही कारण है कि इस घोषणा के साथ ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’) की रिलीज डेट 19 अगस्त घोषित कर दी है। लेकिन नई गाइडलाइन ने अक्षय कुमार की कमाई के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

नई कोविड लॉकडाउन में महाराष्‍ट्र सरकार ने जहां कुछ जिलों को छूट दी है। वहीं संक्रमण के बढ़ते ममालों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चिंता जाहिर की है। उन्‍होंने राज्य में सिनेमाघरों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। जाहिर है इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री और थ‍िएटर मालिकों को बड़ा झटका मिला है। पहले उम्‍मीद थी कि 2 अगस्‍त से सिनेमाघर खुल जाएंगे। ‘बेल बॉटम’ बॉलिवुड की पहली बड़ी रिलीज है, जो इस दौर में थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है। लेकिन अब महाराष्‍ट्र सरकार का फैसला मेकर्स के लिए करोड़ों का झटका है। ट्रेड एनालिस्‍ट्स मानते हैं कि इससे ‘बेल बॉटम’ की कमाई में कम से कम 20 फीसदी का घाटा होगा।

‘बेल बॉटम’ दुनियाभर में 3D में भी रिलीज हो रही है। यानी इस पर भी मेकर्स को अच्‍छा-खासा खर्च आया होगा। यह भी दिलचस्‍प है कि ‘बेल बॉटम’ की रिलीज इससे पहले दो बार पोस्‍टपोन हो चुकी है। फिल्‍म को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की भी बात चल रही थी। लेकिन बाद में इसे थ‍िएटर्स में रिलीज करने का फैसला किया गया। ‘मनीकंट्रोल’ की एक रिपोर्ट में एलारा कैपिटल के वरिष्ठ वीपी करण तौरानी कहते हैं, ‘अक्षय कुमार की बेल बॉटम का महाराष्ट्र में थिएटर बंद होने के कारण इसके बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू पर 20 प्रतिशत तक प्रभाव पड़ेगा।’ जानकार यही उम्‍मीद कर रहे हैं कि अब ‘बेल बॉटम’ बॉक्‍स ऑफिस पर 70-75 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाएगी।

फिल्‍म की कमाई में कमी का एक बड़ा कारण लॉकडाउन में करीब 2000 सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स का हमेशा के लिए बंद हो जाना भी है। देश में पहले थ‍िएटर और मल्‍टीप्‍लेक्‍स मिलाकर करीब 10 हजार स्‍क्रीन्‍स थे। इनमें से 2000 अब बंद हो गए हैं। जबकि कई राज्‍यों में थ‍िएटर्स अभी भी बंद हैं। जहां सिनेमाघर खुल रहे हैं, वहां भी 50 फीसदी दर्शकों के ही बैठने की इजाजत है। यानी हर ओर से कमाई में कटौती हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *