त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा की दिक्कतें हो रही है। ऐसे में रेलवे ने 18 ट्रेनों में करीब एक माह के लिए एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी और उन्हें कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसी तरह रेलवे ने दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो AC थ्री और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक AC थ्री अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
कोरोना काल के दो साल बाद देश के साथ ही प्रदेश भर में उत्साह और उमंग का माहौल है। यही वजह है कि नवरात्र पर्व के साथ ही दशहरा और दीपावती पर्व मनाने के लिए लोग तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में लगातार यात्री ट्रेनें कैंसिल होने के चलते त्योहारी सीजन में सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 350 तक पहुंच गई है। बाहर जाने वाले अधिकांश यात्रियों ने पहले से अपना टूर प्लान बनाकर बर्थ कंफर्म करा लिया है, जिसके चलते ट्रेनों में बर्थ के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।