भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में आंधी- बारिश और ओले गिर सकते हैं। यहां 40-50kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
UP, बिहार, बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, कोंकण, गोवा और नॉर्थ ईस्ट के सातों राज्यों में बारिश का अलर्ट है।मध्यप्रदेश में आज यानी गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे MP में आंधी और हल्की बारिश होने का अनुमान है।हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू के कुछेक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश व हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है।