कोरोना के लिए  41,946 टेस्ट में मिले 98 पॉजिटिव, एक दिन पहले 42 हजार से ज्यादा जांच में मिले थे 83

कोरोना के लिए 41,946 टेस्ट में मिले 98 पॉजिटिव, एक दिन पहले 42 हजार से ज्यादा जांच में मिले थे 83

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दो दिनों तक घटने के बाद फिर बढ़ने लगी है। गुरुवार को प्रदेश भर के 98 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है। इस वर्ष ऐसा तीसरी बार हुआ है। इससे पहले 9 अगस्त और 29 जुलाई को किसी की मौत नहीं हुई थी। गुरुवार को दिन भर में 41,946 नमूनों की जांच की गई। कोरोना की संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत से अधिक हो गई है। हालांकि राजनांदगांव, बालोद और कबीरधाम में संक्रमण दर शून्य रही।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 42 हजार से अधिक नमूनों की जांच के बाद 83 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत ही रह गई थी। बुधवार को 6 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले थे, लेकिन गुरुवार को हालात थोड़े से चिंताजनक हुए। सबसे अधिक 15 मरीज जांजगीर-चांपा जिले में मिले हैं। उसके बाद रायगढ़ में 11, कोरबा और बस्तर में 10-10 व जशपुर जिले में 9 मरीज मिले हैं।

अगस्त महीने के पहले दिन प्रदेश भर में 214 नए मरीज मिले थे। अगले दिन यह संख्या 236 तक पहुंच गई, लेकिन तीन तारीख के बाद संक्रमितों की संख्या में नाटकीय गिरावट देखने को मिली। 8 अगस्त को तो केवल 76 नए मरीज मिले।

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 146 मरीजों को छुट्‌टी दी गई। इनमें से केवल 33 अस्पतालों में इलाज करा रहे थे। इसकी वजह से अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 1509 रह गई है। इनमें, सबसे अधिक 152 मरीज बस्तर जिले में हैं। उसके बाद बलौदा बाजार-भाटापारा जिला है, जहां 125 मरीजों का इलाज हो रहा है। कांकेर में 113 और जांजगीर-चांपा जिले में 105 मरीज हैं। वहीं रायपुर और दुर्ग जिलों में 104-104 मरीजों का इलाज जारी है। अधिकतर का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो रहा है।

रायपुर में आज पूरी क्षमता से टीकाकरण की तैयारी है। प्रशासन ने जिले भर में 213 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। इसमें 96 केंद्र रायपुर शहर में ही हैं। तिल्दा ब्लॉक में 35, अभनपुर में 32, आरंग में 30, धरसीवां में 14 और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 6 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इन केंद्रों के लिए 27 हजार 250 डोज कोविशील्ड और 6 हजार 90 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *