प्रदेश में 2551, रायपुर में 358 नए मरीज, संक्रमितों की पहचान के लिए आज से प्रदेश में सर्वे

प्रदेश में 2551, रायपुर में 358 नए मरीज, संक्रमितों की पहचान के लिए आज से प्रदेश में सर्वे

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। गुरुवार को कोरोना से प्रदेश में 29 मौतें हुई है, जिसमें 6 रायपुर के हैं इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 987 हो गया है। प्रदेश में पहली मौत 29 मई को रायपुर में हुई थी। उसके बाद से मौतों का सिलसिला लगातार चल रहा है। इस बीच गुरुवार को रायपुर में 358 समेत प्रदेश में 2551 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। नए केस के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 1,61,155 है। वहीं एक्टिव केस 30468 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 34187 है, जबकि 1954 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रदेश में अब तक 84699 मरीज अस्पताल से छुट्टी व आइसोलेशन की अवधि पूरी कर चुके हैं। कोरोना से पहली मौत को 126 दिन हो गए हैं। पिछले 4 माह से औसतन रोज 8 मरीजों की मौत हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार यह गंभीर मामला है। हालांकि प्रदेश में मृत्यु दर 0.8 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय औसत दर 1.5 फीसदी से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि मृत्यु दर को कम करने के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। कोरोना के लक्षण दिखते ही तत्काल टेस्ट कराना होगा।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर छिपाने की बजाय अस्पताल में भर्ती होना होगा। इससे मौत की संख्या कम की जा सकती है। दरअसल इन दिनों जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन्हें सांस लेने में गंभीर तकलीफ के साथ दूसरी बीमारियों से ग्रसित होते हैं ऐसे में उनकी जान बचाना संभव नहीं हो पाता। अगर यही मरीज सांस में तकलीफ होने के पहले अस्पताल पहुंचने लगे तो जान बचाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *