
शहर में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। एक फार्म हाउस से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 26 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेमेतरा, भिलाई, रायपुर और भाटापारा के रहने वाले हैं। जुआरियों के कनेक्शंस भी जांचने में पुलिस जुटी हुई है।
सोमवार की रात जुआ खेले जाने की जानकारी पर पुलिस ने मंदिर हसौद थाना इलाके के इस फार्महाउस में छापा मारा। यह फार्म हाउस सिवनी गांव में बनाया गया है। फार्म हाउस के मालिक के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सायबर सेल और मंदिर हसौद थाने की पुलिस टीम को मौके से बड़ी मात्रा में कैश के अलावा, ताश और 7 मोबाइल फोन मिले हैं।
गिरफ्तार लोगों में गुढ़ियारी निवासी सुनील जग्गी, खमतराई निवासी प्रकाश पाल, देवेंद्र नगर के रहने वाले गणेश शुक्ला, दुर्ग निवासी राकेश श्रीवास्तव, बेमेतरा के रहने वाले दिलीप कुमार, भाटापारा निवासी देवेंद्र कुमार और रायपुर के पुरानी बस्ती के रहने वाले देव कुमार शामिल हैं।