बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में शामिल होने के बाद से ही विवादों में हैं। शाहरुख ने लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन करते हुए दुआ में हाथ उठाया था और दुआ खत्म होने के बाद उन पर फूंका था। तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनकी फूंक को थूक समझकर आलोचना शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर सोशल मीडिया पर दो ग्रुप बंट गए जिनमें से एक शाहरुख के खिलाफ एक और उनके पक्ष में था। एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, राखी सावंत जैसे कई सेलेब्स भी शाहरुख के सपोर्ट में उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस ने सोशल मीडिया पर एक्टर की वो तस्वीरें और बयान शेयर करना शुरू कर दिया है जो उनके सेक्यूलर होने का सबूत देती हैं।
शाहरुख खान के छोटे बेटे का नाम अबराम है। वैसे तो उनका नाम नबी इब्राहिम पर पड़ा है, हालांकि सेक्यूलर होने के कारण शाहरुख ने इसे अबराम रखा है। अब उनके बेटे के नाम में भगवान राम का नाम भी शामिल है।शाहरुख का पूरा परिवार दिवाली पूजा में शामिल होता है। शाहरुख खुद भी कई बार टीका लगाए हुए और आरती करते हुए नजर आ चुके हैं।शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके घर में एक छोटा सा मंदिर है जिसके ठीक साथ में कुरान शरीफ रखा गया है। उनके घर में हर किसी को धर्म को लेकर आजादी है। बता दें कि शाहरुख की पत्नी गौरी हिंदू हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था, मेरी पत्नी हिंदू है और मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी। स्कूल फॉर्म में धर्म मेंशन करना होता है। एक बार मेरी बेटी सुहाना ने मुझसे पूछा कि हम किस धर्म के हैं तो मैंने फॉर्म में धर्म के सेक्शन में इंडियन लिखा है।कॉफी विद करण में गौरी खान ने अपने घर में अलग-अलग फॉलो किए जाने पर कहा था कि वो शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हैं लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेंगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हर कोई अलग है और अपना धर्म फॉलो करता है। इसमें किसी तरह का तिरस्कार नहीं होना चाहिए। शाहरुख भी मेरे धर्म का तिरस्कार नहीं करते।
रजत शर्मा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बार-बार भारतीय होने पर सवाल उठाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, कभी-कभी मुझे बहुत दुख होता है, रोना सा महसूस करता हूं जब लोग मेरी देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं। मुझे लोगों को बार-बार क्यों बताना पड़ता है कि मैं इसी देश का नागरिक हूं।