कुल्लू, धर्मशाला के लिए हवाई सेवा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। इन दोनों जगह के लिए एलायंस इंडिया 9 दिसंबर से अपनी हवाई सेवाएं शुरू कर रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली मंजूरी के बाद कंपनी ने कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई सेवाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 8 दिसंबर को मतगणना के बाद कंपनी हिमाचल के इन दोनों पर्यटन स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू कर देगी।
दिल्ली से कुल्लू की दूरी 508 किलोमीटर है। बस में दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए 11 घंटे का सफर तय करना पड़ता है। दिल्ली से कुल्लू का किराया 700 से लेकर 1700 रुपए तक है। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 471 किलोमीटर है। बस में दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए 9 घंटे का सफर तय करना पड़ता है। दिल्ली से धर्मशाला में बस का किराया 681 से लेकर 840 रुपए है।