वल्गर कंट्रोवर्सी पर कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर का चैलेंज:विवेक अग्निहोत्री बोले- एक भी सीन झूठा साबित करो

वल्गर कंट्रोवर्सी पर कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर का चैलेंज:विवेक अग्निहोत्री बोले- एक भी सीन झूठा साबित करो

द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिर से देश में बवाल मचा हुआ है। कई लोग इसको प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स का एक डायलॉग या एक भी सीन झूठा निकला तो मैं फिल्में बनाना छोड़ दूंगा।

दरअसल, इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने सोमवार को फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसे वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बता दिया। इसी के बाद से फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। लैपिड ने यह बयान गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन समारोह में दिया।कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को झूठा बताने वाले लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ”700 लोगों के पर्सनल इन्टरव्यूज के बाद ये फिल्म बनी है। क्या वो 700 लोग, जिनके मां-बाप भाई-बहनों को सरेआम काट दिया गया। गैंग रेप किया गया। दो टुकड़ों में बांट दिया गया। क्या वो सब लोग प्रोपेगैंडा और अश्लील बातें कर रहे थे? जो पूरी तरह से हिन्दू लैंड हुआ करता था, आज वहां हिन्दू नहीं रहते हैं। उस लैंड में आज भी चुन-चुनकर हिंदुओं को मारा जाता है। क्या ये प्रोपेगैंडा और अश्लील बात है? यासीन मलिक अपने टेरर के जुल्मों को कबूल करके जेल में सड़ रहा है, क्या ये प्रोपेगैंडा और अश्लील बात है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *