देश में कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। आज लगातार तीसरे दिन भी कोविड-19 केस 6 हजार के करीब मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार 11 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 5676 नए केस सामने आए हैं। 10 अप्रैल को यह संख्या 5,880 और 9 अप्रैल को 5,357 कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए थे। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस 37,093 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें दर्ज की गईं हैं। इस आंकड़े के बाद देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या 53,10,00 हो गई। मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई है।। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देशभर में सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई। यह ‘मॉक-ड्रिल’ मंगलवार को भी जारी है।
