नासा के इनजेनिटी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में अपनी 50वीं उड़ान पूरी की है। 13 अप्रैल को इस हेलीकॉप्टर ने 145.7 सेकंड में 322.2 मीटर की दूरी तय की। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर 60 फीट की ऊंचाई तक गया, जो एक नया रेकॉर्ड भी है। प्लैनेटरी साइंस के निदेशक लोरी ग्लेज ने कहा, ‘जिस तरह राइट ब्रदर्स ने एयर प्लेन बनाने की खोज में अपने प्रयोगों को जारी रखा, उसी तरह इनजेनिटी टीम दूसरी दुनिया में पहले हेलीकॉप्टर को चलाना और सीखना जारी किए है।’
नासा ने इनजेनिटी की 47वीं उड़ान का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो को 9 मार्च 2023 को नासा के पर्सीवरेंस रोवर पर लगे मास्टकैम-जेड इमेजर ने कैप्चर किया था। जिस समय वीडियो लिया गया है तब हेलीकॉप्टर और रोवर में 394 फीट की दूरी थी। नासा ने बताया कि जैसे ही यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरता है वैसे ही धूल आसपास फैल जाती है। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने 440 मीटर की उड़ान भरी। यह हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान कैमरे में नहीं दिखा।