कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) के दौरे पर पहुंचे हैं। वायनाड में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने अपने मणिपुर दौरे के बारे में चर्चा की और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हजारों लोगों ने हिंसा को झेला है। किसी का घर जला दिया गया है, किसी की बहन के साथ दुष्कर्म किया गया है। इतना ही नहीं किसी के भाई और माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया गया।
