मानसून की रफ्तार कम हो जाने के बावजूद भारत में कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश से तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड और 13-15 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहेगी। उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।
