कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यह इस साल की तीसरी घटना है। भारत ने कनाडा गवर्नमेंट को हिंदू मंदिरों के साथ हो रही तोड़फोड़ और खालिस्तानी प्रचार को बढ़ावा देने के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने को कहा है।दरअसल, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने एक हिंदू मंदिर के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अराजकतत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद जाते समय मंदिर के मुख्य द्वार पर खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर भी चिपकाए हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग अपना मुंह छिपाकर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं, इनमें से एक नीली पगड़ी वाला शख्स मंदिर के मुख्य द्वारा पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाता दिख रहा है।
