भीषण कोहरे की चपेट में पूरा मध्यप्रदेश;

भीषण कोहरे की चपेट में पूरा मध्यप्रदेश;

मध्यप्रदेश में हर दिन बदल रहे मौसम ने मंगलवार को सुबह पूरे प्रदेशवासियों को चौंका दिया। देर रात से शुरू हुआ कोहरा बढ़ने का सिलसिला मंगलवार को इतना बढ़ा कि विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि चंद मीटर दूर की चीजें नजर नहीं आ रही हैं। कोहरा इतना घना है कि वाहन चालकों को धीमी रफ्तार से वाहनों की हैडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। इधर, घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत से आने वाली फ्लाइट और ट्रेनों पर असर पड़ा है।पूरा मध्यप्रदेश मंगलवार को भीषण कोहरे की चपेट में आ गया। मौसम विभाग ने मौसम बदलने की चेतावनी भी दी है। कोहरे की स्थिति यह है कि दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक कोहरा ही कोहरा छा गया। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी 30 मीटर पहुंच गई है। प्रदेश के इंदौर, देवास, जबलपुर, कटनी, विदिशा, नीमच, छतरपुर, खजुराहो, सागर, रायसेन क्षेत्र में भी कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण और अरब सागर में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *