हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के लिए चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और आगरा के बीच चलने वाली अप-डाउन पैसेंजर 17 से 19 और मेमू ट्रेन 19 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा नई दिल्ली से आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों को ग्वालियर और मुरैना के बीच रोका जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा 17 व 18 जनवरी
-11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 18 व 19 जनवरी
-झांसी-आगरा के बीच चलने वाली मेमू अप और डाउन की ट्रेन 19 जनवरी को रद्द रहेगी