लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीबुड़ के फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इलेक्शन कमीशन के नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि खुद चुनाव आयोग ने की है। दरअसल, प्रसिद्ध अभिनेता आगामी चुनाव से पहले इस लिए इस बड़ी जिम्मेदारी को छोड़ने का फैसला लिया है। क्योंकि वो अपनी आगामी फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं।चुनाव आयोग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि एक आगामी फिल्म में अभिनेता ने एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका स्वीकार करते हुए@पंकजत्रिपाठी एमओयू की शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से #ECI नेशनल आइकन के पद से इस्तीफा दे दिया है। आयोग ने आगे कहा कि #ECI अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और #SVEEP में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है।
