कड़ाके की ठंडी के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल ;

कड़ाके की ठंडी के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल ;

समूचा उत्तर भारत इस वक्त भीषण ठंड और शीतलहर की दोहरी मार झेल रहा है। इस असर ट्रेन और फ्लाइट पर भी दिख रहा है। एहतियातन कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंडी से राहत मिलने के आसार कम हैं इस वजह से कई राज्यों में अब स्कूलों-कॉलेजों की छुट्टियों का आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ में कुछ जगहों पर स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम भी बदला गया है। भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 8 से 14 जनवरी, 2024 तक बंद रहेंगे।कंपकंपाने वाली ठंड के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, अजमेर, चुरू, सीकर में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी शनिवार तक छूट्टी बढ़ा दी गई है।इसके अलावा 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को जयपुर में मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा। यानी इन जिलों में 16 जनवरी से स्कूल खुलेगा।घने कोहरे और कंपकंपाने वाली ठंड की स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में भी छुट्टियों की घोषणा की गई। यहां के गोरखपुर, बलिया, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, सहारानपुर आदि जिलों में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे, वहीं लखनऊ राजधानी लखनऊ में स्कूल 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। फिर 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा। यानी 16 जनवरी से स्कूल खुलेगा। बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *