आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला आज सोमवार 24 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच है। दोनों ही टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगी। दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां अक्षर पटेल के हाथों में होगी तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत करेंगे। ऋषभ को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने का अनुभव है तो वहीं अक्षर पटेल के कंधों पर पहली बार कप्तानी का भार होगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि कौन सी टीम की क्या सबसे बड़ी ताकत है?
