पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है।अब 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच फाइनल खेला जाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को पंजाब किंग्स ने 204 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज कर लिया। कप्तान श्रेयस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 41 बॉल पर नाबाद 87 रन की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रेयस के अलावा, नेहल वाधेरा ने 48 और जोश इंग्लिस ने 38 रन बनाए। अश्विनी कुमार दो विकेट मिला। टॉस हारकर बैटिंग कर रही मुंबई इंडियंस से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव 44-44 रन की पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई को 2 विकेट मिले।