भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, बिहार सहित 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 2 दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 6-7 दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है । मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। यूपी-बिहार सहित 15 से अधिक राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है। इसको लेकर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, अगले 2 दिनों में पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, अगले 6-7 दिनों में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी वर्षा होने का अनुमान है।
