इंडिगो की फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बुधवार रात 8 बजे दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडिगो की एयरबस A320NEO (VT-IJB) के एक इंजन में खराबी आ गई थी। दो इंजन वाले जेट एक इंजन पर सुरक्षित रूप से उतर सकते हैं, लेकिन पायलट ने एहतियातन विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई में उतारा।
