दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्‍यूजिश‍ियन बनीं RiRi रियाना

दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्‍यूजिश‍ियन बनीं RiRi रियाना

सुपरस्‍टार पॉप सिंगर रियाना आख‍िरकार इस धरती की सबसे अमीर फीमेल म्‍यूजिश‍ियन बन गई हैं। प्रतिष्‍ठ‍ित बिजनस मैगजीन ‘फोर्ब्‍स’ की लिस्‍ट के मुताबिक, रिहाना के पास 1.7 बिलियन डॉलर (Rihanna Worth $1.7 Billion) की संपत्त‍ि है। यानी 1,26,27,61,70,000 रुपये। इससे पहले कि आप ईकाई, दहाई की गिनती शुरू करें यह भी जान लीजिए कि रियाना की उम्र सिर्फ 33 साल है। वह ओप्रा विन्‍फ्रे के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला एंटरटेनर भी बन गई हैं। ओप्रा की कुल संपत्त‍ि 2.7 बिलियन डॉलर है।

बारबाडोस में पैदा हुई रियाना का असली नाम रॉबिन फेंटी है। ‘फोर्ब्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्त‍ि में से 1.4 बिलियन डॉलर ‘फेंटी ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक्‍स’ से है। वह इस कॉस्‍मेटिक कंपनी में 50 फीसदी की मालकिन हैं। रियाना की बाकी की कमाई उनके ‘सेवेज एक्‍स फेंटी लॉन्‍ज‍िरी कंपनी’ से और बतौर सिंगर, ऐक्‍टर और मैगजीन के फोटोशूट से हुई है।

रियाना ने 2017 में अपनी कॉस्‍मेटिक कंपनी की शुरुआत की थी। इस कंपनी में बाकी की 50 फीसदी हिस्‍सेदारी बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की LVMH कंपनी की है। इसके अलावा रियाना की लॉन्‍जिरी कंपनी कंपनी भी 270 मिलियन डॉलर की है।’अम्‍ब्रेला’ और ‘लव द वे यू लाय’ जैसे सुपरहिट गानों की सिंगर रिहाना सोशल मीडिया की भी क्‍वीन हैं। इंस्‍टग्राम पर उन्‍हें 101 मिलियन, जबकि ट्विटर पर 102.5 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। रियाना की कमाई का सबसे बड़ा हिस्‍सा उनकी कॉस्‍मेटिक कंपनी से है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि 2017 में शुरू हुई ‘फेंटी ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक्‍स’ 2018 में 550 मिलियन डॉलर की कंपनी बन गई थी। ‘फोर्ब्‍स’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, आज की तारीख में ‘फेंटी ब्‍यूटी कॉस्‍मेटिक्‍स’ कुल 2.8 बिलियन डॉलर की कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *