इस हफ्ते निवेशकों को फिर मिलेंगे 4 IPO में पैसा लगाने का मौका

इस हफ्ते निवेशकों को फिर मिलेंगे 4 IPO में पैसा लगाने का मौका

शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता अहम रहने वाला है। इसमें कंपनियां तिमाही नतीजे तो जारी करेंगी ही, साथ ही जुलाई के घरेलू आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड भी असर रहने वाला है। ऐसे में निवेशकों की नजर जुलाई में महंगाई और जून में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पर रहने वाला है।

महंगाई के आंकड़ों पर होगी नजर
महंगे कच्चे तेल और सप्लाई में रुकावट से प्राइस पर दबाव होगा। इस पर रिजर्व बैंक यानी RBI ने रिटेल महंगाई दर 5.1% बढ़ाकर 5.7% कर दिया है। अनुमान पर कोरोना की दूसरी लहर का भी असर रहा। नतीजतन, 2021-22 के लिए GDP ग्रोथ रेट 9.5% रहने का अनुमान दिया गया है।

तिमाही नतीजों से स्टॉक में रहेगी हलचल
सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड निराली शाह ने कहा कि इस हफ्ते सबकी नजर इकोनॉमिट डेटा और कंपनियों के नतीजों पर रहने वाली है। इसमें बाजार की नजर इंडस्ट्रियल नजर से लेकर महंगाई दर पर होगी। साथ ही मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन पर फोकस रहने वाला है। तिमाही नतीजों की बात करें तो इसमें MRF, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, ल्यूपिन, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ONGC समेत अन्य शामिल हैं।

कच्चे तेल और विदेशी निवेश पर होगी बाजार की नजर
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के रिसर्च हेड विनोद नायर भी मानते हैं कि निवेशकों के लिए महंगाई और प्रोडक्शन के आंकड़े काफी अहम होंगे। इसके अलावा विदेशी निवेश का फ्लो और कच्चे तेल का भाव समेत डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल भी काफी अहम होगा। इस हफ्ते सेंसेक्स 1,690 पॉइंट या 3.2% चढ़ा। इस दौरान 5 अगस्त को इंडेक्स पहली बार 54,717 पॉइंट तक भी पहुंचा, जो इंडेक्स लाइफ टाइम हाई भी है।

दूसरी ओर, रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रैटेजी हेड बिनोद मोदी कहते हैं कि तिमाही नतीजों के अलावा मानसून में प्रोग्रेस और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

इस हफ्ते निवेशकों को 4 IPO में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। इसमें नुवोको विस्टा, कार ट्रेड, अप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और केमप्लास्ट शामिल हैं। इनमें से 2 IPO में निवेशक 9 अगस्त से पैसाल लगा सकते हैं। इसके बाद 2 IPO 10 अगस्त से खुलेंगे। पिछले हफ्ते 4 कंपनियों के IPO बंद हुए थे, जो 22 गुना से ज्यादा भरे। इन IPO में एक्सारो टाइल्स, विंडलास बायो, देवयानी इंटरनेशनल और क्रष्णा डायग्नोस्टिक्स शामिल रहे। IPO को अच्छे रिस्पांस की वजह रिटेल निवेशक रहें, क्योंकि इनके लिए रिजर्व हिस्सा 22 से 41 गुना तक भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *