करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर ठगा

करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर ठगा

रायपुर के एक कारोबारी को ठग ने अपने जाल में फंसाकर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। इंडेन गैस की एजेंसी दिलाने के नाम पर ये ठगी हुई। सालों की कमाई कारोबारी ने सिर्फ 12 दिनों में ही गंवा दी है। ये घटना मोवा की दुबे कॉलोनी के रहने वाले अलवर्ट कुजूर के साथ हुई है। अलवर्ट ने 2 जुलाई को अपने फोन से गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए नेट पर कुछ सर्चिंग की। इसी दौरान वो ठगों की झांसे में फंस गए। ऐसे लोगों को सरकारी गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगने के लिए शातिरों ने भी विज्ञापन अपलोड कर रखे थे।

इन्हीं में से एक विज्ञापन पर क्लिक करके अलवर्ट ने फोन नंबर 8016-637100 हासिल किया। इस पर बात की तो कॉल उठाने वाले ने खुद को इंडेन का कर्मचारी बता दिया। उसने एक डिजिटल फॉर्म का लिंक अलवर्ट को भेजा। इसमें बैंक डिटेल्स भी मांगी गई थी। अलवर्ट ने जानकारी दे दी और यहीं गलती कर बैठे। ठग ने इसके बाद प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 14 तारीख तक अलग-अलग किश्तों में 3 लाख 5800 रुपए ले लिए। ठग ने दावा किया था कि गैस एजेंसी के इस काम से अलवर्ट करोड़ों कमाएगा। इसके बाद न एजेंसी का पता चला न ही कॉल पर बात करने वाले का। इंडेन के दफ्तर जाकर पता करने पर अलवर्ट को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। अब मोवा की पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है।

शनिवार को रायपुर की पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को पकड़ा है। वो सोशल मीडिया में विधवा या अधिक उम्र की कामकाजी महिलाओं से दोस्ती कर उनसे ठगी करता था। पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर गिरोह के सरगना नाइजीरियाई युवक को गिरफ्तार किया। ठग ने शिवानंद नगर की महिला से दोस्ती कर उससे 24 लाख की ठगी की थी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तहकीकात की और बैंक खाते की मदद से ठग तक पहुंच गई। जालसाज के पकड़े जाने के बाद पता चला कि इसी तरह से महिलाओं को ठगना उसका पेशा है। पुलिस नाइजीरियन युवक आउत्तरा से पूछताछ कर रही है।

बीते गुरुवार को एक युवक से हल्दीराम नाम की स्नैक्स कंपनी के नाम पर 2 लाख रुपए ठग लिए गए। अब युवक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। छोटी पूंजी में कुछ बड़ा करने का सपना लिए टिकरापारा इलाके में रहने वाले अक्षर भारती नाम के युवक ने इंटरनेट पर कुछ सर्च किया। उसने सोचा कि हल्दीराम स्नैक्स कंपनी की एजेंसी लेकर काम शुरू किया जाए। मगर फंस गया ठगों के जाल में। एक युवक से फोन पर बात की उसने खुद को कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी मनी के नाम पर रुपए ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *