टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। WI के सामने 238 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। शमर ब्रुक्स (44) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4 विकेट आए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 237/9 का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव (64) टॉप स्कोरर रहे। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए। तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की शानदार पारी खेली। ये वनडे करियर में उनका दूसरा 50+ स्कोर है। सूर्यकुमार अपने पहले 6 वनडे मैचों की सभी पारियों में 30+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे डेब्यू के बाद यादव ने पहली छह पारियों में हर बार कम से कम 30 रन जरूर बनाए हैं। उनसे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया था। इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन जो रूट ने अपने पहले 6 वनडे मैचों की पांच पारियों में 30+ का स्कोर बनाया था।
विराट कोहली का भारतीय धरती पर ये 100वां वनडे मैच रहा। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। पूर्व भारतीय कप्तान की वनडे फॉर्मेट में ये 250वीं पारी भी रही। भारत के लिए 250 वनडे पारियों में बैटिंग करने वाले कोहली 7वें खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (452), राहुल द्रविड़ (314), मोहम्मद अजहरुद्दीन (308), सौरव गांगुली (297), एमएस धोनी (294) और युवराज सिंह (275) के नाम आते हैं।दूसरे वनडे में ऋषभ पंत 34 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। मैच में पारी का पहला रन बनाने के साथ ही ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए। 2018 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। दूसरे मुकाबले में वह पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे।मैच में तेज गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा ने केवल 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सबसे कम रन देकर 4 विकेट लेकर लेने वाले कृष्णा तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले स्टुअर्ट बिन्नी (6/4) बनाम बांग्लादेश, 2014 और भुवनेश्वर कुमार (4/8) बनाम श्रीलंका, 2013 के नाम आते हैं।