इंफोसिस के शेयर में 4.02% का उछाल:

इंफोसिस के शेयर में 4.02% का उछाल:

सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इंफोसिस ने एक दिन पहले फाइनेंशियल ईयर 2023 (FY23) के सेकेंड क्वार्टर (Q2) का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जारी करने के बाद शुक्रवार को (14 अक्टूबर) कंपनी के शेयर्स में 4% की तेजी आई। इंफोसिस का शेयर 57.10 रुपए यानी करीब 4.02% की बढ़त साथ 1,477 रुपए पर बंद हुआ है।

सेकेंड क्वार्टर में इंफोसिस ने 10,032 नए वर्कर्स की जॉइनिंग की। इन्हें मिलाकर कंपनी में इस वक्त टोटल 3.4 लाख लोग काम कर रहे हैं। FY23 के फर्स्ट हाफ में कंपनी ने 40,000 फ्रेशर्स को भी हायर किया था।

कंपनी के CFO निलंजन रॉय ने कहा कि कंपनी ने फ्रेशर्स की ऑन-बोर्डिंग में बिलकुल भी देरी नहीं की। FY23 के Q2 में 27.1% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी छोड़ी। वहीं Q1 में एट्रीशन रेट 28.4% रहा था।

इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.18 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी ने गुरुवार को FY23 में Q2 के रिजल्ट जारी किए। इंफोसिस का FY23 के सितंबर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट YoY 11.10% बढ़कर 6,021 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपए रहा था।

FY23 के Q1 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.3% कम 5,360 करोड़ रुपए था। पिछले क्वार्टर के मुकाबले कंपनी का रेवन्यू 6% बढ़कर 36,538 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, कंपनी के EBIT में 13.9% का ग्रोथ हुआ। Q1 में EBIT 6,914 करोड़ रुपए था। Q2 में कंपनी का EBIT 7873 करोड़ रुपए रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *