महाकुंभ मेला में भारी भीड़ को देेखते हुए यात्रियों को कंट्रोल करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रयागराज स्टेशन में कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। इस वजह से ट्रेन नंबर 15160/15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है।प्रयागराज के लिए हर दिन चलने वाली यह एक मात्र ट्रेन अब 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग से नहीं चलेगी। इसी तरह छपरा तरफ से सारनाथ एक्सप्रेस 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। हमेशा यात्रियों से ठसाठस चलने वाली इस ट्रेन के हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट बेकार हो गया। उन्हें अब रिफंड लेना पड़ेगा। इस ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना जारी करते हुए रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों का हवाला दिया है।
