उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या की घटना के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को रायपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में नारे लिखीं तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में राजभवन तक पैदल मार्च निकाला और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

डहरिया बोले- पीड़िता को न्याय दिलाने हर लड़ाई लड़ेंगे
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पर हुई सभा में मंत्री शिव डहरिया ने कहा- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। पीड़िता को न्याय दिलाने की हर लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा राजनीति कर रही है। भाजपा शासित राज्यों की स्थिति बहुत बुरी है।
मरकाम ने कहा- बेटियों को सुरक्षा देने में योगी सरकार नाकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि यूपी की योगी सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम है। ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। छत्तीसगढ़ में कहीं भी घटना हुई कांग्रेस सरकार ने तत्काल कार्रवाई की। जबकि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का काम करती है।