लता मंगेशकर कोरोना संक्रमण से ठीक हो रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दो दिन से ठोस आहार देना शुरू कर दिया गया है। साथ ही उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने में समय लगेगा और वे आईसीयू में ही रहेंगी। उसकी ज्यादा उम्र के कारण, डॉक्टर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि घर वापस आने से पहले वह पूरी तरह से ठीक हों।” 92 साल की लता मंगेशकर को 9 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
