अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना के विंस्टन सालेम राज्य में सोमवार रात एक फर्टिलाइजर प्लांट में आग लग गई। जिसके बाद प्लांट के 1 किलोमीटर दायरे से 6 हजार लोगों को निकाला गया। हादसे के वक्त प्लांट में 600 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि न तो किसी की जान गई और न ही कोई घायल हुआ। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।विंस्टन सालेम के फायर ब्रिगेड हेड ट्रे मेयो ने बताया- मामला इतना ज्यादा गंभीर है कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। आग लगने के वक्त प्लांट में 600 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट था। इसके पहले 2013 में टेक्सास के एक प्लांट में 240 टन अमोनियम नाइट्रेट नाइट्रेट में विस्फोट हुआ था। जिससे बाद इलाके के 200 घर तबाह हो गए थे और 15 लोगों की मौत हो गई थी।
विंस्टन सालेम सिटी काउंसिल के मेंबर डेनिस डी. एडम्स, बताया कि अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। लोकल अफसर भी फायर ब्रिगेड डिपोर्टमेंट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आग लगने की शुरुआत एक लोडिंग डॉक से हुई। प्लांट के पास से गुजर रहे लोगों ने कॉल करके इसके बारे में जानकारी दी।हादसे के वक्त प्लांट में इतना ज्यादा विस्फोटक था कि अगर धमाका हो जाता तो एक किलोमीटर इलाके में जमीन समतल हो जाती है। संभावित खतरे को देखते हुए नॉर्थ हिल्स एलीमेंट्री स्कूल को बंद कर दिया गया है। वहीं, वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी की क्लास को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही छात्रों और स्टॉफ को हॉस्टल छोड़ने का आदेश दिया गया है।