टाइगर 3:सलमान खान और कटरीना कैफ ने दिल्ली में की फिल्म की शूटिंग

टाइगर 3:सलमान खान और कटरीना कैफ ने दिल्ली में की फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के सेट्स से सलमान और कटरना की कुछ फोटोज लीक हुई हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों को चोट लग गई है। यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।सलमान और कटरीना विदेशों में शूटिंग करने के बाद अब फिल्म का आखिरी हिस्सा दिल्ली में शूट कर रहे हैं। ऐसे में सेट्स से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों को खूब चोट लगी हुई है और खून भी बह रहा है। फोटोज में कटरीना ने कॉम्बैट वेस्ट और जींस पहना हुआ है। वहीं सलमान टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं।इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें ऑडियंस को सलमान और कटरीना की जोड़ी एक बार फिर दिखने को मिलने वाली है। फोटोज देख फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि कटरीना और सलमान बाकी टाइगर सीरीज की तरह इस फिल्म में भी जबरदस्त स्टंट्स करते नजर आएंगे।

‘टाइगर 3’ में सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान निगेटिव रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब सलमान और इमरान स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इस फिल्म के अलावा सलमान, जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2’ और पूजा हेगड़े के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में भी नजर आएंगे। वहीं कटरीना ‘फोन भूत’, अली अब्बास जफर की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म और श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *