ताजमहल पर बुधवार को मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में भाग ले रहीं 34 देशों की सुंदरियां फोटोशूट करवाने पहुंचीं। उन्होंने यहां बिना इजाजत तरह-तरह की रील्स वीडियो बनाए। सुरक्षाकर्मी और पुरातत्वकर्मी ग्लैमर की चमक में सारे नियम-कानून टूटते हुए देखते रहे।
बता दें, दिल्ली में ‘मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड’ 2022 कांटेस्ट हो रहा है। इस आयोजन में भारत को मिलाकर 35 देशों की मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं। फोटोशूट के लिए भारतीय प्रतिभागी सोनिया मंसूर की अगवानी में मॉडल्स ताजमहल पर फोटोशूट के लिए आई थीं। उनके साथ इवेंट टीम के फोटोग्राफर्स और अन्य स्टाफ भी ताजमहल आया था।