CBI सोमवार सुबह आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने रविवार को समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे बुलाया है। इस पर सिसोदिया ने कहा है, मैं CBI के पास जाऊंगा और जांच में सहयोग करूंगा।’
उधर, सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। कांग्रेस ने इसे शहीद भगत सिंह का अपमान बताया है।इससे पहले बीते शुक्रवार (14अक्टूबर) को शराब घोटाला केस में ED ने दिल्ली में 25 जगह छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने राजधानी के कई शराब कारोबारियों के आवासों सहित कई ठिकानों पर तलाशी ली थी। पहले भी ED और CBI ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पहले एजेंसी ने कुछ नेताओं, पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के घर तलाशी ली थी।