पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराया;

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराया;

 इंडियन प्रीमियर लीग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खीकर 197 रन बनाए थे। प्रभसिमरन ने 34 गेंद पर 60 और धवन ने 56 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन ही बना पाई और मैच पांच रन से हार गई।

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। हेटमायर ने 36 और ध्रुव जूरेल ने 32 रन की पारी खेली। यह पंजाब की टीम की लगातार दूसरी जीत है। वहीं, राजस्थान की पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं पंजाब किंग्स ने बारिश से बाधित मुक़ाबले में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स 121 रन के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। नाथन एलिस ने रियान पराग को शाहरुख खान के हाथों कैच कराया। पराग ने 12 गेंद में 20 रन बनाए। 124 रन के स्कोर पर राजस्थान की टीम का छठा विकेट गिरा। देवदत्त पडीक्कल 26 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद इंपेक्ट खिलाड़ी के रूप में आए ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर राजस्थान को मैच के करीब पहुंचाया। पंजाब के लिए नाथन एलिन के अलावा अर्शदीप ने दो विकेट लिए। को 7 रन से हराया था।

के 16वे सीजन का 8वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाईस्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिन ने चार विकेट झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *