कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री की हाईलेवल मीटिंग;

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री की हाईलेवल मीटिंग;

देश में बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को लेकर एक नई लहर की चिंता जताई जा रही है। कोरोना देश में बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर रोज नए मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इसे लेकर राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र भी अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार 7 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर एक हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी। मीटिंग में कोरोना की रफ्तार पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी मंथन किया गया कि कोविड महामारी की मौजूदा रफ्तार को कैसे कम किया जाए। यह बैठक राजधानी दिल्ली में हुई। जिसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन मौजूद रहे। मीटिंग अब समाप्त हो चुकी है। कोरोना पर हुई स्वास्थ्य मंत्री की इस हाईलेवल मीटिंग के बाद मॉक ड्रिल सहित अन्य निर्णय लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *