टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। युवा प्रभसिमरन 12 रन के स्कोर पर हर्षित राणा के शिकार बने। कप्तान धवन 47 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल था। इसके बाद शार्ट के जगह टीम में शामिल किए गए भानुका राजपक्षे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने उतरे और 15 रनों के निजी स्कूल पर चक्रवर्ती के हाथों अपना विचार गवा बैठे इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाए और अंत में शाहरुख खान ने शानदार फिनिश देते हुए सिर्फ 8 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
जिसके चलते पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 179 रन बना सकी।कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए, तो वरुण चक्रवर्ती के हाथ 3 विकेट लगा। सुयश शर्मा और नीतीश राणा को भी एक-एक सफलता मिली। वैभव अरोड़ा आंद्रे रसैल सुनील नारायण को एक भी विकेट नहीं मिला।