पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 30 घंटे में हुए 2 धमाकों के बाद लोगों में डर का माहौल दिख रहा है। घटना के पीछे विवाद होने की भी आशंका जताई गई है, वहीं पुलिस आतंकी एंगल से भी इसकी जांच कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास उस जगह की जांच कर रही है। घटना स्थल पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड टीम ने पहुंच सीन रीक्रिएट किया और पूरे एरिया का मुआयना भी किया। इस दौरान पंजाब पुलिस की टीमें भी अलर्ट पर रहीं। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस के साथ एनएसजी की टीम के लोग भी नजर आ रहे है।
