इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात को सिनवार की मौत की पुष्टि की। नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा- “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।”बीते गुरुवार को इजरायल ने ताबड़तोड़ गाजा में हवाई हमले किए जिसमें हमास का चीफ याह्या सिनवार मारा गया। इजरायल ने इसके अलावा 12 से ज्यादा हमास के आतंकियों की खात्मा कर दिया है। IDF ने कहा है कि उन्होंने जिस शरणार्थी शिविर पर हमला किया था। उसमें हमास के आतंकी छिपे हुए थे, जिसमें से 12 के नाम भी IDF ने उजागर किए थे। लेकिन इधर हमास का कहना है कि इस बिल्डिंग में मौजूद शरणार्थियों की मौत हुई है। इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर 28 फिलिस्तीनियों को मार दिया और 160 लोग घायल हैं।
