एक और ग्लोबल कंपनी में इंडियन CEO:ओगिल्वी की ग्लोबल CEO बनीं देविका बुलचंदानी

एक और ग्लोबल कंपनी में इंडियन CEO:ओगिल्वी की ग्लोबल CEO बनीं देविका बुलचंदानी

ग्लोबल एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स एजेंसी ओगिल्वी ने भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी को अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘बुलचंदानी एंडी मेन की जगह लेंगी जो ग्लोबल CEO के रूप में पद छोड़ रही हैं और साल के अंत तक एक सीनियर एडवाइजर के रूप में काम करेंगी।’ बुलचंदानी अभी ओगिल्वी नॉर्थ अमेरिका की ग्लोबल प्रेसिडेंट और CEO के रूप में काम कर रहीं हैं।

अपनी नई भूमिका में वह 93 देशों में मौजूद 131 ऑफिसेज का काम देखेंगी। ओगिल्वी लीडिंग मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन ग्रुप, WPP का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि वह WPP की वर्किंग केमेटी में भी शामिल होंगी। WPP के CEO मार्क रीड ने कहा, ‘देविका क्रिएटिविटी की चैंपियन हैं।’

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लिए उनका प्यार, ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ और एजेंसियों और ब्रांडों के लिए ग्रोथ प्रदान करने का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। ये उन्हें ओगिल्वी को और भी अधिक सफलता की ओर ले जाने के लिए सही विकल्प बनाता है।

अमृतसर में जन्मी बुलचंदानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से मास्टर्स किया है। नॉर्थ अमेरिका की एडवर्टाइजिंग एजेंसी मैककैन में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में 26 साल काम किया है। वो कंपनी की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। इंडिस्ट्री में वो देव नाम से पॉपुलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *