बजट सत्र 2023 के दूसरे चरण के आखिरी दिन गुरुवार को लोक सभा-राज्यसभा की कार्यवाही राहुल गांधी और अडानी मसले पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर हुए हंगामे की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र के न चलने की वजह से कांग्रेस सहित विपक्ष दलों ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इधर भाजपा के दिग्गज नेता भी पीछे नहीं रहे। और उन्होंने भी कांग्रेस की कलई खोलने का पूरा प्रयास किया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र के संचालन में सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री, विभिन्न दलों के नेताओं, सांसदों, सभापति तालिका में शामिल सांसदों का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बजट सत्र के दौरान हंगामा कर रहे सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, उनका आचरण और व्यवहार संसद के लिए और देश के लिए हितकारी नहीं है। यह सदन के लिए और देश के लोकतांत्रिक मर्यादा के लिए उचित नहीं है।
