विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से दो दिन के रूस दौरे पर जाएंगे। वहां वो रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और डिप्टी PM डेनिस मंटुरोव से मिलेंगे। इस दौरान बैठक में जयशंकर बाइलैटरल रिलेशन और इंटरनेशनल एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं।
जयशंकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से की गई भारतीयों की प्रशंसा के बाद यात्रा कर रहे हैं। 9 दिन पहले रूस के पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा देशभक्त बताया था। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, पुतिन ने कहा- मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास में जबरदस्त सफलता हासिल की है।
पुतिन ने ये सारी बातें मॉस्को में वाल्डाई डिस्कशन क्लब की 19वीं एनुअल मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि भारत का फ्यूचर ग्रेट है। मेक इन इंडिया का उनका विचार इकोनॉमिक्स और एथिक्स दोनों में मायने रखता है।